नई दिल्ली: संसद के बाहर गुरुवार को बीजेपी और विपक्षी दल INDIA गठबंधन के सांसदों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी को सिर में चोट लगने की घटना सामने आई।
घटना के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी सारंगी का हालचाल जानने पहुंचे, लेकिन बीजेपी सांसदों ने उन पर गुस्सा जाहिर किया। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे राहुल गांधी से कहते हुए दिखे, “आपको शर्म नहीं आती राहुल? गुंडागर्दी करते हो… धक्का देकर गिरा दिया।”
राहुल गांधी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने किसी को धक्का नहीं दिया, बल्कि खुद उनके साथ धक्का-मुक्की हुई। राहुल ने कहा, “यह सब कैमरों में रिकॉर्ड हुआ होगा। बीजेपी सांसद हमें संसद में प्रवेश करने से रोक रहे थे। उन्होंने हमें धमकाया। यह हमारा अधिकार है कि हम विरोध करें।”
इस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है।