मुंगेली, छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास के संदेशों को अपनाकर छत्तीसगढ़ सरकार “सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास” के मूलमंत्र पर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री श्री साय ने मुंगेली जिले के लालपुर धाम में बाबा गुरु घासीदास की 268वीं जयंती के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय मेला कार्यक्रम को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री ने की घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने बाबा गुरु घासीदास मंदिर एवं जैतखाम में पूजा-अर्चना कर राज्य की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने लालपुर में बाबा गुरु घासीदास मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 50 लाख रुपये की स्वीकृति और लोरमी में नालंदा परिसर के निर्माण की घोषणा की।
सरकार की योजनाएं और उपलब्धियां
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा तेंदूपत्ता संग्रहण की पारिश्रमिक दर बढ़ाकर 5500 रुपये की गई है। साथ ही, प्रति एकड़ 21 क्विंटल और 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जा रही है। अनुसूचित जाति और जनजाति के विकास पर विशेष ध्यान देने के लिए प्राधिकरण का गठन किया गया है। उन्होंने यूपीएससी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए दिल्ली के ट्राइबल यूथ हॉस्टल में सीटों की संख्या बढ़ाने का भी उल्लेख किया।
अन्य नेताओं के विचार
उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने बाबा गुरु घासीदास के संदेशों पर आधारित विकास यात्रा की सराहना करते हुए छत्तीसगढ़ के समग्र विकास की प्रशंसा की। खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने सत्य और समानता के मार्ग पर चलने के बाबा के संदेश को अपनाने की प्रेरणा दी।
केन्द्रीय मंत्री की घोषणा
केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने लालपुर के विकास के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा की। उन्होंने बाबा गुरु घासीदास के योगदान को सराहते हुए मानव समाज को एकता और समानता के मार्ग पर अग्रसर करने की प्रेरणा दी।
समारोह में बड़ी उपस्थिति
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में सतनामी समाज के अनुयायी उपस्थित रहे।