शासकीय वृद्धाश्रम में सुशासन सप्ताह के तहत वरिष्ठजनों और दिव्यांगजनों का सम्मान

दुर्ग के शासकीय वृद्धाश्रम पुलगांव में सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठजन, दिव्यांगजन, और अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मान

कलेक्टर ने अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ियों श्री श्रीमंत झा, श्री अनुराग सिंह, और सुश्री संगीता मसीह को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। उन्होंने सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर सभी उपस्थितजनों को शुभकामनाएं दीं और वृद्धजनों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं।

दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित

कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा चिन्हांकित पात्र दिव्यांगजनों को आवश्यक उपकरण प्रदान किए गए। कलेक्टर ने बैटरी ट्राइसायकल, सामान्य ट्राइसायकल, और श्रवण यंत्र वितरण किया। लाभार्थियों में श्री राजू यादव, श्री मनोज प्रताप सिंह, श्री आबिद हुसैन, कु. संतोषी यादव, श्रीमती सुकवारो बाई यादव, पुसऊ साकरे, श्री नारायण साहू, भावना पठारी, और श्रीमती शशीकला खोब्रागड़े शामिल थे।

वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान

कार्यक्रम में वरिष्ठजनों को श्रीफल और साल भेंटकर सम्मानित किया गया। वृद्धजनों ने वृद्धाश्रम में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।

विशेष उपस्थिति

इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री अमित परिहार, मुस्कान विद्यालय के संचालक श्री अजय कांत भट्ठ, और अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *