दुर्ग कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में एडीएम श्री अरविंद एक्का ने जनसामान्य से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर श्री हितेश पिस्दा भी मौजूद रहे। इस दौरान कुल 105 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें पेयजल, आवास, अवैध कब्जा, प्रधानमंत्री आवास, भूमि सीमांकन, कोटवार नियुक्ति, आर्थिक सहायता जैसी समस्याएं शामिल थीं।
मुख्य समस्याएं एवं कार्रवाई
- डून्डेरा जोरातराई शराब दुकान
ग्रामवासियों ने मुख्य मार्ग पर स्थित शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की। उन्होंने बताया कि सड़क किनारे दुकान होने से जाम की स्थिति बनती है, जिससे महिलाओं और बच्चों को परेशानी होती है। एडीएम ने आबकारी अधिकारी को निरीक्षण कर कार्रवाई का निर्देश दिया। - बेलौदी एनीकट मरम्मत
ग्रामवासियों ने एनीकट की सतह और गेट की मरम्मत की मांग की। सतह क्षतिग्रस्त होने से दुर्घटनाओं का भय है और पानी रोकने में समस्या हो रही है। इस पर एडीएम ने संबंधित विभाग को जल्द कार्यवाही के निर्देश दिए। - बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन
जामुल के एक कृषक ने बोर कनेक्शन के लिए विद्युत लाइन प्रदाय की मांग की। खेत से ट्रांसफार्मर दूर होने के कारण सिंचाई में परेशानी हो रही है। इस पर बिजली विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए। - टीकाकरण के लिए भवन की मांग
एएनएम ने वार्ड नंबर 2 रूआबांधा में गर्भवती माताओं और बच्चों के टीकाकरण के लिए सामुदायिक भवन की समस्या बताई। भवन में अन्य कार्यक्रमों के चलते टीकाकरण में दिक्कतें हो रही हैं। इस पर स्वास्थ्य विभाग को समाधान के निर्देश दिए गए।
अन्य निर्देश
एडीएम ने सभी समस्याओं का गंभीरता से समाधान करने और संबंधित विभागों को शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर खाद्य विभाग, जिला पंचायत, नगर निगम दुर्ग, भिलाई, और रिसाली के अधिकारी उपस्थित रहे।