दुर्ग में यातायात पुलिस ने गंभीर मरीजों के इलाज में तेजी लाने के लिए ग्रीन कोरिडोर व्यवस्था को लागू कर एक सराहनीय कदम उठाया है। 23 दिसंबर 2024 को एक गंभीर मरीज के परिजनों के अनुरोध पर केवल 30 मिनट में ग्रीन कोरिडोर तैयार कर मरीज को रायपुर स्थित अस्पताल पहुंचाया गया।
पिछले तीन दिनों में, यानी 20 दिसंबर से 22 दिसंबर तक, दुर्ग यातायात पुलिस ने तीन गंभीर मरीजों के लिए ग्रीन कोरिडोर बनाया। 22 दिसंबर को भिलाई मित्तल अस्पताल से रायपुर के नारायणा अस्पताल तक एक मरीज को तब भेजा गया, जब उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ। इस वर्ष अब तक यातायात पुलिस दुर्ग ने कुल 29 मरीजों को समय पर इलाज के लिए रायपुर के विभिन्न अस्पतालों तक पहुंचाने में मदद की है।
यह पहल पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) ऋचा मिश्रा के नेतृत्व में पूरी की गई। इसमें यातायात पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने मिलकर मरीजों के लिए रास्ता साफ किया और यह सुनिश्चित किया कि उन्हें त्वरित उपचार मिले।
ग्रीन कोरिडोर व्यवस्था ने मरीजों के जीवन बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और यह आपातकालीन स्थितियों में तेजी से कार्रवाई का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।