दुर्ग (छत्तीसगढ़)। परिवार के सदस्यों की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आइसोलेशन में गए दुर्ग निगम सभापति राजेश यादव कल से पुनः अपनी जिम्मेदारी सम्हालेगे। सभापति 30 जुलाई से आइसोलेटेड थे।
आपको बता दें कि सभापति राजेश यादव द्वारा परिवार के सदस्यों के साथ कोरोना संक्रमण की जांच कराई गई थी। जांच में राजेश यादव के अलावा उनकी पत्नी व पुत्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। निगेेटिव रििपोर्ट आनेे के बााद भी एतिहायतन राजेश यादव भी 30 जुलाई से परिवार के सदस्यों के साथ होम आइसोलेशन में चले गए थे। जिसके बाद 8 अगस्त को परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद एक सप्ताह तक सभी सदस्य आइसोलेशन में। 14 अगस्त को आइसोलेशन अवधि पूर्ण कर सभापति सार्वजनिक रूप से अपनी जिम्मेदारी सम्हालेगे।
उन्होनें आम जनता से अनुरोध कर कहा है कि शहर में बढ़ते कोरोना से बचाव के लिए शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करें, मास्क का नियमित उपयोग करें, बार-बार साबून से हाथ धोयें, सोशल डिस्टेंस का पालन करें, सेनेटाईजर का उपयोग करें, तथा भीड़-भाड़ से बचें। समस्त आम जनता की सावधानी से ही हमारा शहर सुरक्षित और सफल हो सकेगा। उन्होनें समस्त आम जनता को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएॅ दी है।