महापौर हुए संक्रमित तो निगम मुख्यालय में लगा कोरोना जांच शिविर, आयुक्त सहित 40 ने कराई जांच

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। दुर्ग निगम महापौर धीरज बाकलीवाल की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद निगम प्रशासन सजग हुआ है। निगम कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनजर आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देश पर निगम मुख्यालय में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए शिविर लगाया गया है। गुरुवार से प्रारंभ शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार तीन दिनों तक निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की जांच की जाएगी।

जांच दल द्वारा आज प्रथम दिन आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के साथ कार्यपालन अभियंता, इंजीनियर स्टाफ सहित विभिन्न विभागों के 40 कर्मचारियों व पार्षदों का कोरोना स्वाब सेम्पल लिया गया। बता दें कि कोरोना कीट के सदस्यों द्वारा एक बार में केवल 40 लोगों की ही जांच की जा सकती है। जांच के लिए आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय, मनोहर साहू, शरद रत्नाकर, रमाकान्त शर्मा, चंद्रशे बख्शी, लता वर्मा, लता देवांगन, निशांत यादव, राजीव झा, प्रमोद महोबिया, गंगा यादव, रविशंकर यादव, भीम लाल निषाद का सेम्पल लिया गया है। आयुक्त ने समस्त विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण की जांच कराने का निर्देश दिया है।