लाइट इंडस्ट्रियल एरिया से तांबा की चोरी, दो आरोपी पकड़ाए, दो चोर गिरफ्तार, 55 हजार का तांबा बरामद

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। भिलाई के लाइट इंडस्ट्रियल एरिया से चोरी गए तांबा तार की चोरी के मामले का खुलासा किया है। चोरी के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जें से 55 किलोग्राम तांबा तार जब्त किया है।
चोरी की यह वारदात लाइट इंडस्ट्रियल एरिया में करोना संक्रमण की वजह से बंद पड़ी फैक्ट्री परमार रिवान्डिंग फैक्ट्री में हुई थी। फैक्ट्री से रिवाइंडिंग तांबे के तार चोरी किए जाने की शिकायत 29 जुलाई को मालिक नीरज परमार (47 वर्ष) ने दर्ज करवाई थी। जिसकी पडताल के लिए टीम का गठन किया गया था। पडताल के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि दो चोर बोरे में चोरी का सामान भरकर कही बेचने के लिए ले जा रहे है। सूचना के आधार पर एसीसी  चौक पर घेराबंदी कर में दो लोगो को कब्जे में लेकर तलाशी ली गई, तो बोरियों में रखें तांबे के तार बरामद किए गए। पुलिस तांबा तार जब्त कर आरोपी जितेंद्र सिंह (35 वर्ष), प्रदीप सोनी (21 वर्ष) निवासी राजीव नगर जामुल को गिरफ्त में ले लिया। पूछताछ में आरोपियों ने साथ मिलकर कुछ दिन पूर्व परमार रिवान्डिंग फैक्ट्री से तांबे का तार चुराना स्वीकार किया। चोरी किए गए  तांबे का रिवान्डिंग वायर जिसे बेचने से पहले आरोपियों ने जला कर तार को अलग कर दिया था।

You cannot copy content of this page