रक्षाबंधन पर दुर्ग पुलिस ने दिया संदेश, कलाई पर राखी, चेहरे पर मास्क, कोरोना से जंग, खाकी के संग

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर दुर्ग पुलिस द्वारा अभिनव पहल की गई। इस अवसर पर पुलिस ने कलाई पर राखी, चेहरे पर मास्क, कोरोना से जंग, खाकी के संग का संदेश दिया। कोरोना संक्रमण से जूझ रहे योद्धाओं को राखी व मास्क  पहना कर परिजनों से दूरी के अह्सास को कम किया। इस दौरान कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, एसपी प्रशांत ठाकुर, एएसपी (सिटी) रोहित झा, एएसपी (रूरल) लखन पटले ने स्टाफ के साथ क्वारेंटाइन सेंटर जाकर कोरोना योद्धाओं की हौसला अफजाई की। उन्होंने योद्धाओं को प्रेम की प्रतीक राखी बांध कर मास्क सौंपा और सुरक्षा के लिए सदैव पहनने का संकल्प लिया। वहीं क्वारेंटाइन सेंटर से आज डिस्चार्ज हुए 20 मरीजों को राखी व मास्क सौंपकर शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही शहीद आरक्षण अमित नायक व रजनीकांत सिंह के परिजनों से घर में जाकर मुलाकात की और राखी व मास्क सौंपकर शुभकामनाएं दी गई।

You cannot copy content of this page