चुनाव आयोग ने लोकसभा की एक और विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव 7 सितंबर तक टाला

नई दिल्ली। कोरोना महामारी और कई राज्यों में बाढ़ के हालात को देखते हुए चुनाव आयोग ने लोकसभा की एक और विधानसभा की सात सीटों के लिये होने वाले उप चुनाव को 7 सितंबर तक टाल दिया है। आयोग इन उप चुनावों का कार्यक्रम निर्धारित करने पर चर्चा करने के लिये अब शुक्रवार को बैठक करेगा। चुनाव आयोग इस बैठक में कुल 56 विधानसभा सीटों और लोकसभा की एक सीट पर उपचुनाव पर विचार करेगा। इनमें उप चुनाव टाल दी गई आठ सीटें भी शामिल हैं। चुनाव आयोग ने कहा कि उसके एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा इन आठ सीटों पर उपचुनाव के बारे में कानून मंत्रालय को लिखे पत्र के कारण कुछ भ्रम की स्थिति बनी है। नियम के मुताबिक, सीट खाली होने के 180 दिन के भीतर चुनाव आयोग को उपचुनाव कराना होता है। इन आठ सीटों के लिए जुलाई, अगस्त और सितंबर की अलग-अलग तारीखों पर 180 छह महीने का समय पूरा हो रहा है।
जिन राज्यों में उप चुनाव टाले गये हैं, उनमें बिहार में वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में विधानसभा की दो-दो सीटें तथा असम, मध्य प्रदेश और केरल में विधानसभा की एक-एक सीट शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर सीट वहां के मौजूदा प्रतिनिधियों की मृत्यु हो जाने के चलते रिक्त हुई हैं। आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी और बाढ़ , इस निर्णय के पीछे दो मुख्य कारण हैं।

You cannot copy content of this page