नवनियुक्त राज्यसभा सदस्यों को संसदीय समिति की दी गई जवाबदारी, सिंधिया को मिला एचआरडी विभाग

नई दिल्ली। राज्यसभा के 61 नवनिर्वाचित सदस्यों में से 45 सदस्‍यों को बुधवार को शपथ दिलााई गई। आज गुरुवार को सभापति वेंकैया नायडू ने आज सभी नए सदस्यों को अलग-अलग विभाग से संबंधित संसदीय स्थायी समितियों में नामित किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया को मानव संसाधन विकास विभाग मिला है। दिग्विजय सिंह को शहरी विकास विभाग, शरद पवार को रक्षा विभाग, मल्लिकार्जुन खड़गे को वाणिज्य विभाग, एम थंबी दुरई को मानव संसाधन विकास विभाग, देवेगौड़ा को रेलवे, विनय सहस्रबुद्दीन को एचआरडी और रंजन गोगोई की समिति में विदेश मामलों की समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। 

You cannot copy content of this page