भाजयुमो नेताओं ने किया प्रदर्शन, की बाजार के साथ शराब दुकानों को भी बंद कराने की मांग

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना काल में बाजार में जरूरी सामान की दुकानों और शराब दुकानों को बंद करने को लेकर शासन प्रशासन कथित दोहरे रवैये पर भाजयुमो नेताओं ने विरोध प्रकट किया है। भाजयुमो नेताओं ने कलेक्टोरेट पहुंचकर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा है कि बाजार में कोरोना का हवाला देकर जरूरी सामानों की दुकानें शाम 7 बजे बंद कराई जा रही है, लेकिन संक्रमण के सर्वाधिक खतरे के बाद भी शराब दुकानों को रात 9 बजे तक खुलने की अनुमति दी जा रही है। नेताओं ने शराब दुकानों को भी शाम 7 बजे बंद कराने की मांग की।
भाजयुमो के महामंत्री नितेश साहू ने कलेक्टर को सौपे गए ज्ञापन में बताया है कि बाजार में दुकानों को तय समय पर बंद कराने की सख्ती की जा रही है। यहां तक कि समय में मामूली गड़बड़ी होने पर पुलिस व निगम कर्मियों द्वारा कार्रवाई व भारी भरकम जुर्माना वसूल किया जा रहा है। दूसरी ओर सरकार खुद शराब दुकान चला रही है और उसे रात 9 तक खुलने की अनुमति दी जा रही है। इतना ही नहीं शराब दुकानों में समय का भी पालन नहीं किया जा रहा। यह सरकार की भेदभाव की मानसिकता को दर्शाती है। ज्ञापन सौंपने वालो में राहुल पाटिल, अभिषेक यादव, आलोक सोलंकी, विवेक जैन, पीयूष मालवीय, अभिषेक पनरिया, दादू अहिर शामिल थे।