दुर्ग (छत्तीसगढ़)। सेक्टर-9 भिलाई में कुछ दिन पहले एक स्ट्रीट डॉग दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि इसमें कुत्ते की स्पाइन टूट गई और इसकी वजह से पीछे के दोनों पैरों की सेंस चली गई। चल नहीं पाने के कारण उसे घसीटकर चलना पड़ रहा था। कुत्ते को इस दर्दनाक हालात से राहत दिलाने पावन एनीमल वेलफेयर सोसायटी (पॉस) के युवाओं ने अनोखा उपाय किया। युवाओं ने पीवीसी पाइप और दो चक्कों की मदद से कुत्ते के लिए आर्टिफिशियल पैर बना दिए। इसकी मदद से अब स्ट्रीट कुत्ता आसानी से चल फिर पा रहा है।
पॉस संस्था के सदस्य दीप सारस्वत ने बताया की उन्होंने यु-ट्यूब में एक वीडियो देखा और इसे पूरी टीम को दिखाया। टीम के अभिषेक राजपूत, निहाल शर्मा, नवीन कश्यप, लब चक्रधारी, आयुष बैरागी ने तय किया कि कुत्ते के लिए आर्टिफिशियल पैर बनाकर चलना सिखाना है। थोड़ी मेहनत के बाद इसमें सफलता भी मिल गए। कुछ समय तक असहज रहने के बाद अब कुत्ता आसानी से आर्टीफिशियल पैर चल फिर लेता है। सारस्वत ने बताया कि पॉस संस्था पशु कल्याण के लिए दुर्ग व आस-पास के क्षेत्र में पिछले 3 सालों से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कोई ऐसा पशु दिखे जिसे मदद की जरूरत हो तो उनके नंबर 8181883338 पर वॉट्सएप या कॉल किया जा सकता है।