दुर्ग (छत्तीसगढ़)। गुरूवार की देर रात भिलाई पावर हाउस स्थित जवाहर सब्जी मंडी में आगजनी की घटना हो गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन पहुंच मार्ग संकरा होने से फायर ब्रिगेड वाहन और कर्मचारियों को मौके तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना। अंततः काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है। आग पर काबू पाने में दो गाड़ी पानी का उपयोग किया गया।
इस कार्रवाई में अग्निशमन वाहन चालक महेंद्र कुमार चंदेल, एफ. प्रवीण बारा, फायर कर्मी मुख्तार अली, शरद मेश्राम, टिकेंद्र, धर्मेंद्र बंजारे, राजू लाल डालाराम, योगेश्वर की अहम भूमिका रही।