गौवंशो को सुरक्षित आश्रय प्रदान करने गौरक्षा वाहनी ने की मांग, महापौर को सौंपा ज्ञापन

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। बरसात के मौसम में गौवंशो की बढ़ती परेशानी पर राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी ने चिंता जाहिर की है। संगठन ने बताया कि वर्षा ऋतु का आगमन हो गया है। जिससे गौ वंश की मुश्किलें और भी बढ़ गई है। बारिश में भीगने से गौमाताओ के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। वहीं जमीन गीली होने से उन्हें सड़क मार्ग पर आकर बैठना पड रहा है। जिससे वे दुर्घटना का शिकार हो रही है। घायल गौ वंश को श्री कृष्ण गौशाला (छातागढ ) ले जाने पर भी वहां रखने की व्यवस्था नहीं है करके वापस भेज दिया जाता है। इन सब बातों को राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश मिडिया प्रभारी प्रिंस कसेर ने दुर्ग शहर के महापौर धीरज बाकलीवाल को अवगत कराया और ज्ञापन सौंपा। महापौर से गौ वंश को रखने के लिए उचित स्थान उपलब्ध कराए जाने की मांग गई। इस दौरान संगठन के सदस्य उमेश कसेर ,अनिल दौलतानी, युवराज, सौरभ आदि उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page