दुर्ग (छत्तीसगढ़)। इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस डिजिटल तरीके से घरों में रहकर मनाया जाएगा। इस बार की थीम है योग एट होम एंड योग विद फैमिली। कोविड 19 संकट के कारण इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। 21 जून को सुबह 7 बजे डिजिटल माध्यम से आम जनता इस समारोह में शामिल हो सकेगी। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा डिजिटल कार्यक्रम में शामिल होने और सामान्य योग प्रोटोकॉल की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की गई है। साथ ही आयुष मंत्रालय द्वारा माय लाइफ माय योगा प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। दो चरणों में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी को तीन यौगिक अभ्यासों जैसे क्रिया ,आसन, बंध या मुद्रा का 3 मिनट का वीडियो फेसबुक ट्विटर या इंस्टाग्राम पर हैश टैग माई लाइफ माई योगा लिखकर अपलोड करना होगा।साथ ही एक छोटे वीडियो संदेश में यह बताना होगा कि योग से उनके जीवन में क्या बदलाव आया है, किस तरंग यौगिक क्रियाओं ने उनके जीवनचर्या को प्रभावित किया है। आयोजन के संबंध में अद्यतन जानकारी के लिए इनोवेट डॉट माई गव डॉट इन का अवलोकन किया जा सकता है। समाज कल्याण विभाग द्वारा सभी विभागों, कार्यालयों, वृद्धाश्रम, समाज कल्याण से मान्यता प्राप्त स्वैच्छिक से संस्थाओं, सामाजिक व धार्मिक संगठनों से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इस डिजिटल आयोजन में शामिल हों।