दुर्ग कलेक्टर ने जिला सहकारी बैंक के प्राधिकृत अधिकारी का पदभार ग्रहण किया

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने आज जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के प्राधिकृत अधिकारी के रूप में आज पदभार ग्रहण किया। डाॅ. भूरे ने पदभार ग्रहण के पश्चात बैंक की समग्र स्थिति की जानकारी अधिकारियों से ली। कलेक्टर ने बैंक खातों की संख्या, कर्मचारियों की संख्या, बैंक की वित्तीय स्थिति, बैंक की प्रोग्रेस आदि विविध तथ्यों के संबंध में जानकारी ली। सीईओ अपेक्षा व्यास ने बताया कि जिला सहकारी बैंक के अंतर्गत तीन जिलों दुर्ग, बालोद और बेमेतरा की शाखाएं आती हैं। किसानों के साढ़े चार लाख एकाउण्ट यहां पर हैं और किसान बैंक संबंधी व्यवहार प्रायः इसी बैंक से करते हैं। इसके अतिरिक्त भी नागरिकों के बड़ी संख्या में खाते हैं जो बैंक के उपभोक्ता हैं। कलेक्टर ने लोन पाॅलिसी भी देखी और इस पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अन्य वाणिज्यिक बैंकों और सहकारी बैंक की लोन पाॅलिसी के अंतर के संबंध में पूछा। साथ ही यह भी पूछा कि बैंक अपने उपभोक्ताओं की बेहतरी के लिए किस तरह की सुविधाएं प्रदान करता है। सीईओ ने बताया कि लोन प्रकरणों पर पंद्रह दिनों में बैठक होती है। उन्होंने बैंक से जुड़ी हुई सोसायटियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।