दुर्ग जिले में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद घोषित किए गए 5 कंटेनमेंट जोन

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद आवासीय क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इनमें भिलाई में 4 और दुर्ग ग्रामीण के विनायकपुर में एक कंटेनमेंट जोन शामिल है। सभी कंटेनमेंट जोन में मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर सभी तरह की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया गया है।
जिन क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है उनमें ग्राम विनायकपुर, वार्ड 31 खुर्सीपार दुर्गा मंदिर भिलाई, सेक्टर 3 बीएसपी का रिहायसी इलाका, कोहका वैशाली नगर सांस्कृतिक भवन वार्ड 10 भिलाई, फरीद नगर निजाम चौक भिलाई शामिल है।