छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए गठन संकेत-प्रतीक को लागू करने के प्रस्ताव को मिली राज्य शासन की सहमति

रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए गठन संकेत- प्रतीक के प्रस्ताव को लागू करने के लिए राज्य सरकार ने सहमति प्रदान की है। यह सहमति गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की अनुसंशा पर दी गई है। इस आशय का आदेश गृह (सामान्य) विभाग द्वारा मंत्रालय महानदी भवन से जारी कर दिया गया है।