छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शुक्रवार (18 अप्रैल 2025) को एक खुले कोयला खदान में हुए विस्फोट के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जिंदल पावर लिमिटेड की गैरे पाल्मा खदान में ब्लास्टिंग के दौरान एक भारी चट्टान उड़कर मजदूरों के शेल्टर वाहन पर गिर पड़ी, जिससे एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह घटना दोपहर लगभग 12 बजे तमनार क्षेत्र के डोंगामहुआ गांव स्थित कोयला खदान में हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना के समय तीनों मजदूर एक मोबाइल ब्लास्टिंग शेल्टर वाहन के अंदर मौजूद थे।

विस्फोट के बाद एक बड़ी चट्टान हवा में उछलकर सीधे वाहन पर गिर गई। मृतक की पहचान आयुष बिश्नोई (24), निवासी गंजाम, ओडिशा के रूप में हुई है। वहीं, गंभीर रूप से घायल दो अन्य मजदूरों — चंद्रपाल राठिया (38) और अरुणलाल निषाद (43), दोनों रायगढ़ जिले के निवासी हैं। उन्हें रायगढ़ के जिंदल फोर्टिस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच जारी है।
