दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जामुल थाना अंतर्गत खेदामारा स्थित सीएसपीडीसीएल पावर ग्रिड में एक ट्रांसफार्मर में गुरूवार की रात आग लग गई। आग लगने का कारण अओवर हीट होना बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। लगभग ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग पर काबू पाने में अग्निशमन अधिकारी सुरेश सिन्हा, अग्निशमन चालक
विजय चतुर्वेदी, फायरमैन शैलेंद्र देशमुख ,मनोज सोनवानी, अवतार सिंह , हीरामन ईशदर का विशेष योगदान रहा।