झीरम श्रद्धांजलि दिवस, संभागायुक्त व कलेक्ट्रेट के अधिकारियों व कर्मचारियों ने दी श्रद्धांजलि, ली शपथ

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। झीरम श्रद्धाजंलि दिवस पर दुर्ग जिले में संभागायुक्त कार्यालय एवं कलेक्टोरेट के अधिकारियों व कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन धारण कर झीरम घाटी में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य की एकता अखंडता शांति व सामाजिक सदभाव को बनाये रखने की शपथ ली।

आपको बता दें कि 25 मई 2013 को झीरम में हुए नक्सली हमले में कई जन नेता व पोलिस के जवान शहीद हो गए थे। इस हमले में हुए शहीदों की शहादत को अविस्मरणीय बनाये रखने के लिए राज्य में प्रति वर्ष 25 मई को झीरम श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है।

You cannot copy content of this page