दुर्ग (छत्तीसगढ़)। बायपास रोड पर दूसरे राज्यों से होकर गुजरने वाले हजारों मजदूरों को आज भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भोजन के पैकेट दिए गए। दूसरे राज्यों से ट्रक, बस या अन्य वाहनों में सवार होकर आ रहे प्रवासी श्रमिकों को भोजन के साथ पानी की बोतल, नंगे पैर चलने वालों को चप्पल, बच्चों की सेहत का ध्यान रखने ओआरएस पैकेट, ग्लूकोस के पैकेट के साथ बिस्किट, मठा, चना, चिप्स, सेव मिक्चर दिया जा रहा है।
शहर से गुजरने वाले प्रवासियों के लिए पिछले एक सप्ताह से संचालित श्रमिक सेवा केंद्र में आज दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल पहुंचे और यहां होने वाली सेवाभावना की जमकर सराहना की। विधायक और महापौर के साथ शहर अध्यक्ष गया पटेल ने श्रमिक सेवा केंद्र में मजदूरों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का बारीकी से अवलोकन किया। श्रमिक सेवा केंद्र में सेवा करने वाले कार्यकर्ता मास्क पहनकर, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य कर रहे हैं। विधायक अरुण वोरा ने इसकी तारीफ की। उन्होंने दानदाताओं को धन्यवाद दिया। कोरोना वारियर्स के रूप में ट्रक व बस ड्राइवरों द्वारा मजदूरों की सेवा की भी सराहना की।
वोरा ने केंद्र में लक्ष्मण चंद्राकर, राजेश यादव, क्षितिज चंद्राकर, नीलेश चौबे, मुकेश चंद्राकर, अजय गोलू गुप्ता, अजय शर्मा, दीपक चावड़ा, गजराज राउत से चर्चा की। आगामी दिनों में भी प्रवासी मजदूरों के हित मे कार्य करने और उन्हें सुविधाए उपलब्ध कराने पर विस्तार से चर्चा की। विधायक व महापौर को बताया गया कि रायपुर यूनिसेफ के अधिकारी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और मीडिया सलाहकार रुचिर गर्ग भी इस केंद्र का विजिट कर चुके हैं।
आज श्रमिक सेवा केंद्र में जिला पंचायत दुर्ग अध्यक्ष शालिनी यादव भी उपस्थित रही। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नीलेश चौबे ने बताया कि सात दिनों में इस केंद्र से एक लाख से ज्यादा मजदूर साथियों को भोजन पैकेट दिया जा चुका है। इस कार्य में श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा दुर्ग द्वारा भी केंद्र को सहयोग प्रदान किया गया। श्रमिक सेवा केंद्र में प्रदीप चौबे, प्रतिमा चंद्राकर, आरएन वर्मा, तुलसी साहू, राजेन्द्र साहू, विशाल देशमुख, रिवेंद्र यादव, कृष्णा देवांगन, भूपेश वर्मा, निखिल खिचरिया, राजा विक्रम बघेल, सन्नी साहू, एकांत चंद्राकर, अशोक बाघेला, विनय गुप्ता, महेश टावरी, सिध्देश्वर जैन, दीपक जैन, हनुमान यादव, मेंहदी भाई, राजकुमार नारायणी, जितेंद्र तिवारी, रामकली यादव, राजेश्वरी मिश्रा, रामस्वरूप चंद्राकर, कुणाल तिवारी, अजय सिद्दू कोटवानी, अजय मिश्रा, अजय शर्मा, एम पी गोयल, नानू यादव, विजेंद्र भारद्वाज, मंजीत सिंह, एम पी गोयल, पराग बड़े, अनिल जैन, सुरेंद्र राजपूत, नासिर खोखर, छोटे लाल यादव, राजेश साहू, रामकुमार वर्मा, आनंद गोयल, जावेद खान, गगन त्रिपाठी, चंद्र मोहन गभने, विकास यादव, प्रकाश भारद्वाज, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, राकेश साहू, मयंक यादव, दीपक जैन, राजू जैन, राम जोशी ने अपनी सेवाएं प्रदान की।