दुर्ग पुलिस लगातार कर रही प्रवासी मजदूरों की सहायता, दी जा रही जरूरत की सामग्री

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना वायरस के कारण प्रवासी मजदूरों का लगातार अपने गृह राज्य की ओर आवागमन हो रहा है। ऐसे में दुर्ग पुलिस उनकी यात्रा को सुगम बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए एसएसपी अजय यादव द्वारा अंजोरा बायपास में मजदूर सहायता केंद्र की स्थापना की गई है। जहां पर प्रतिदिन मजदूरों को सहायता प्रदान की जा रही है। आज बुधवार को भी सीएसपी विवेक शुक्ला एवं चौकी प्रभारी देव शरण सिंह द्वारा दुर्ग पुलिस की ओर से मजदूरों को गमछा एवं चप्पल वितरण किया गया। साथ ही खाने-पीने की वस्तुएं भी वितरित की गई। पुलिस विभाग ने बताया है कि मजदूरों को दी जाने वाली सहायता निरंतर जारी रहेगी।

You cannot copy content of this page