पार्षद मदन जैन ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान, वितरित किए मास्क व सेनेटाइजर

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। दुर्ग नगर निगम क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर में वरिष्ठ पार्षद मदन जैन ने वार्ड 31 एवं 34 के समस्त सुपर वाइजर एव सफाई कामगारों का अभिनंदन व सम्मान किया गया। इस अवसर पर मदन जैन ने कहा कि कोरोना के संक्रमण काल में सफाई कामगार अपनी जान को जोखिम में डालकर शहर को स्वच्छ रखने में जुटे हुए हैं। यह सराहनीय है। सफाई कामगारों के इस प्रयास को भुलाया नहीं जा सकता। पार्षद मदन जैन द्वारा सफाई कामगारों व सुपर वाइजर सेनिटाइजर एव मास्क वितरण कर आभार व्यक्त किया गया।