चिलचिलाती धूप में प्रवासी मजदूरों का सहारा बनी दुर्ग पुलिस, किया गमझा व चप्पल का वितरण

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। तेज गर्मी में विभिन्न राज्यों से छत्तीसगढ़ पहुंच रहे मजदूरों की सहायता के लिए दुर्ग पुलिस द्वारा अभिनव पहल की गई है। विभिन्न माध्यमों से पहुंचने वाले मजदूरों को पुलिस ने शहर प्रवेश पर गमझा व चप्पल का वितरण किया गया। ताकि उन्हें चिलचिलाती धूप में राहत मिल सके।
जिले के एसएसपी अजय यादव के नेतृत्व में एएसपी सिटी रोहित झा  एवं सीएसपी विवेक शुक्ला द्वारा कोरोना वायरस महामारी के कारण अपने गृह राज्य एवं जिले की ओर आवागमन को सुगम बनाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। दुर्ग पुलिस को मजदूरों के लगातार हो रहे  आवागमन को देखकर यह महसूस हुआ कि  भीषण गर्मी से बचने के लिए मजदूरों के पास चप्पल एवं  सर को ढकने के लिए  गमछे नहीं है। ऐसे में मजदूरों को राहत पहुंचाने व यात्रा को और सुगम बनाने के लिए गमछा और चप्पल वितरण करने का कार्य प्रारंभ किया गया। इसके तहत आज अंजोरा बायपास में मजदूरों को तपती धूप से बचाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सराफा कारोबारियों के सहयोग से मजदूरों को गमछा एवम चप्पल प्रदान किया गया। ताकि मजदूर इस चिलचिलाती धूप से अपने सिर एवं पैरों का बचाव कर सकें।

You cannot copy content of this page