समुदाय विशेष को राशन वितरण पर विहिप को भी आपत्ति, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर निगम के माध्यम से समुदाय विशेष को राशन बांटने का मामला अब कलेक्टोरेट पहुंच गया है। विश्व हिन्दू परिषद ने इस पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कलेक्टर से शिकायत की है। विहिप नेताओं ने राशन के माध्यम से धार्मिक वैमनस्तया फैलाने की कोशिशों के मामले में अपराध पंजीबद्ध करने की भी मांग की है।
आपको बता दें कि एक दिन पहले भाजपा नेताओं ने भी मामले को लेकर निगम के सहायता सामग्री वितरण केंद्र में हंगामा मचाया था। भाजपा पार्षदों का आरोप था कि हैदराबाद के किसी एनजीओ के माध्यम से उपलब्ध कराए गए राशन को नगर निगम के माध्यम से समुदाय विशेष के लोगों को बांटा जा रहा है। भाजपा नेताओं के हंगामे के बाद सहायता सामग्री वितरण केंद्र को सील कर दिया गया। इसके बाद मंगलवार को विहिप नेताओं ने कलेक्टोरेट पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज कराने वालों में देवाशीष घोष, मयंक उमरे, विनय यादव, नवीन राजपूत, उदल वाल्मीकि, विक्रम मजूमदार, मनीष ताम्रकार, मिनेश वर्मा, कुलेश्वर यादव, देव प्रकाश पांडे शामिल थे।

You cannot copy content of this page