शराबबंदी की मांग को लेकर भाजपा ने दिया भूपेश सरकार के खिलाफ धरना (विडियो)

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। प्रदेश भाजपा के आव्हान पर आज राज्य के भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार द्वारा पूर्ण शराबबंदी लागु करने सहित जन घोषणा पत्र में अपने किए वादो को पूरा करने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा अपने घर में धरना दिया।
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की जनता से वादाखिलाफी, पूर्ण शराबबंदी की मांग, किसानों से धान खरीदी में अंतर की राशि न देना, कोरोना महामारी को लेकर घोर लापरवाही आदि 5 ज्वलंत मुद्दे को लेकर आज अपने निवास के बाहर धरना दिया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष उषा टावरी, पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर, जिला महामंत्री डोमार सिंह वर्मा, प्रदेश महिला मोर्चा उपाध्यक्ष दीपक देवांगन, युवा मोर्चा जिला दिनेश देवांगन, नेताप्रतिपक्ष अजय वर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष सरिता मिश्रा, पार्षद शिवेंद्र परिहार, पूर्व सभापति डॉ देवनारायण तांडी उपस्थित थे।