लिंगमपल्ली से 146 मजदूरों को लेकर पहुंची श्रमिक एक्सप्रेस, हेल्थ चेकअप के बाद भेजा होम क्वारंटीन में

दुर्ग (छत्तीसगढ़). लिंगमपल्ली हैदराबाद से मंगलवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन दुर्ग पहुंची। ट्रेन से दुर्ग, बालोद और बेमेतरा जिले के 146 मजदूर यहां पहुंचे। स्टेशन में उतरने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मजदूरों का हेल्थ चेकअप रेलवे स्टेशन पर ही किया। इसके बाद सभी श्रमिकों को बसों के माध्यम से गृह जिला भेजा गया। जहां सभी को 14 दिन तक सरकारी निगरानी में क्वारंटीन में रखा जाएगा।
लॉक डाउन में फंसे ये श्रमिक लंबे समय से वापस लौटने का इंतजार कर रहे थे। श्रमिक एक्सप्रेस के दुर्ग स्टेशन पहुंचने से पहले ही जिला प्रशासन द्वारा मेडिकल जांच से लेकर श्रमिकों को क्वारेंटाइन सेंटर, आइसोलेशन सेंटर तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यस्था कर रखी थी। श्रमिकों की हेल्थ जांच के लिए ८ टीमें बनाई गई थी।लौटने वाले श्रमिकों में बालोद व दुर्ग के 74 व बेमेतरा के 72 श्रमिक शामिल थे। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में सुरक्षा को लेकर कड़ी व्यवस्था की गई थी। प्रत्येक गेट में आरपीएफ व जीआरपी के जवान तैनात किए गए थे, ताकि बिना स्वास्थ्य परीक्षण व सूचना के कोई भी श्रमिक परिसर से बाहर न निकल पाए।

You cannot copy content of this page