भगवान परशुराम के प्रगटोत्सव के अवसर पर जन समर्पण संस्था ने की मानव एवं गौ सेवा

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। भगवान श्री परशुराम के प्रगटोत्सव एवं अक्षय तृतीया के अवसर पर जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा लॉकडाउन में अपनी निःशुल्क भोजन सेवा के 36 वे दिन जन सहयोग से विशेष आयोजन किया गया। श्री परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया के अवसर पर संस्था द्वारा 25 एवं 26 अप्रेल को भोजन सेवा में विशेष आयोजन किया गया। भोजन के साथ साथ लड्डू (मिष्ठान) फल बिस्किट, एवं पानी की बोतल वितरण किया गया।

संस्था के प्रमुख बंटी शर्मा ने बताया कि भगवान श्री परशुराम की जयंती अक्षय तृतीया के अवसर पर लगभग 200 जरूरतमंदों को उनकी जरूरत के हिसाब से नहाने का साबुन, कपड़े धोने के साबुन, निरमा, तेल, का वितरण किया गया। ये लोग भिक्षु एवं बाहर शहर और प्रदेश से लॉकडाउन में फंसे लोग है।  परशुराम जयंती के अवसर पर संस्था द्वारा गौ माता को हरी सब्जी, घास, रोटी एवं गुड़ खिलाया गया।
कोरोना संकट की इस घड़ी में पुलिस एवं आरपीएफ का भी मानवीय चेहरा सामने आया है। जिसमें संस्था के सदस्यों के साथ मिलकर दुर्ग पुलिस एवं दुर्ग आरपीएफ के अधिकारी एवं कर्मचारी रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, मालवीय नगर, मिलपारा, गंजपारा, पोलसाय पारा, सिंधी कालोनी रोड, शनिचरी बाजार, जैसे स्थानों विभिन्न में  अपने हाथों से भोजन, फल एवं पानी वितरण कर रहे है।
इस सेवा कार्य मे संस्था के सदस्य विगत 35 दिनों से प्रतिदिन अलग अलग दो टीम बनाकर सुबह शाम भोजन वितरण कर रहै है, जिसमें एक टीम पुराना बस स्टैंड, पटेल चौक, नया बस स्टैंड, राजेन्द्र पार्क चौक, मालवीय नगर में निवास कर रहे जरूरतमंदों को भोजन वितरण कर रही है एवं दूसरी टीम स्टेशन रोड़, पोलसाय पारा, दुर्ग रेल्वे स्टेशन, शहीद चौक, अग्रेसन चौक में 700 जरूरतमंदों को प्रतिदिन भोजन वितरण कर रही है।
भोजन सेवा में प्रतिदिन शिशु शुक्ला, आशीष मेश्राम, संजय सेन, प्रकाश कश्यप, राजेन्द्र ताम्रकार, ईश्वर साहू, राकेश मिश्रा, दीपक धर्मगुढी, आकाश राजपूत, शंकर राउत, पूनम नागरे, कमल नामदेव, नितेश यादव, रवि राजपूत,  एवं अन्य संस्था के सदस्य सेवा दे रहे है।

You cannot copy content of this page