अधिक मूल्य पर बेच रहा था गुटका पाउच, जांच दल ने लगाया जुर्माना

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। खाद्य विभाग, नापतोल, फूड सेफ्टी ऑफिसर, ड्रग इंस्पेक्टर के साथ संयुक्त जांच दल द्वारा रानीतराई के किराना दुकान मेडिकल दुकान पान गुटखा बेचने वालों दुकान पर दबिश दी गई। इस दौरान रानीतराई स्थित हरीश किराना दुकान राजेश किराना दुकान एवं शांति मेडिकल आशा मेडिकल और लक्ष्मी किराना स्टोर्स, बंसी किराना स्टोर्स कोही, हरिओम किराना स्टोर्स केसरा, कमलेश किराना गोड़पेन्द्री की जांच की गई। साहू पान ठेला रानीतराई से अधिक मूल्य में पान मसाला विक्रय करते पाए जाने के कारण 2000 रु का अर्थदंड किया गया।

जांच दल द्वारा सभी दुकानदारों को मूल्य सूची चस्पा करने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं मेडिकल दुकानों में मास्क सैनिटाइजर की रेट प्रदर्शित करने एवं शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करने के लिए हिदायत दी गई। बंछोर मेडिकल रानीतराई द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर मास्क बेचे जाने के कारण दुकानदार को नोटिस देकर जवाब मंगाया गया है। कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी खीरसागर पटेल, नारद कोमरे ,अजय सिंग, ड्रग इंस्पेक्टर इस्वरी सिंग, सहायक फूड अधिकारी नायक, फूड इंस्पेक्टर ठाकुर, नापतौल से सहायक नियंत्रक कुंजाम के साथ टीम शामील रही।

2 thoughts on “अधिक मूल्य पर बेच रहा था गुटका पाउच, जांच दल ने लगाया जुर्माना

    1. अपनै क्षेत्र के नगर निगम के नोडल अधिकारी से संपर्क करें…

Comments are closed.