बम्हनीडीह में ​​​​​​​अवैध रूप से संचालित लैब को तहसीलदार ने किया सील

रायपुर (छत्तीसगढ़)। जांजगीर-चांपा जिले की तहसील मुख्यालय बम्हनीडीह में अवैध रूप से संचालित देव लैब को तहसील दार बम्हनीडीह ने सील कर उसे तत्काल प्रभाव से बंद करने कार्रवाई की है। कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनीडीह के सामने इस लैब के अवैध रूप से संचालित होने की सूचना मिली थी।

कलेक्टर ने इस पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम चांपा को इसकी जांच और नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए। आज एसडीएम चांपा के निर्देश पर तहसीलदार बम्हनीडीह और बीएमओ बम्हनीडीह ने लैब की मौके पर जाकर जांच की। जांच में देव लैब का नर्सिंग होम एक्ट के तहत पंजीयन नहीं होना पाया गया।  लिहाजा तहसीलदार द्वारा लैब को सील कर बंद करने की कार्रवाई की गई ।