जिला केंद्रीय सहकारी बैंक ने दी मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 लाख रुपये की सहायता

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारी संघ की अपील पर बैंक के अधिकारी, कर्मचारियों ने अपने एक दिन का वेतन एवं कर्मचारी संघ द्वारा अंशदान कर दस लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धीरेन्द्र देवांगन द्वारा यह सहयोग कलेक्टर दुर्ग के माध्यम से दिया गया। इस अवसर पर बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपेक्षा व्यास, कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष रोहित वर्मा एवं सचिव एस.पी.वाहने उपस्थित थे।

इसके साथ ही बैंक में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की ओर से एकत्रित किए गए  सत्रह हजार तीन सौ रुपये का भी चेक कलेक्टर को दिया गया।  बैंक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष देवांगन ने कहा है कि वर्तमान में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे प्रदेश में 21 दिनों का लाॅकडाउन है। छत्तीसगढ़ शासन कोरोना वायरस महामारी के नियंत्रण एवं रोज कमाकर खाने वालों, निराश्रितो, दुकानो-फैक्ट्री-घरो में काम करने वाले असंगठित श्रमिको एवं अन्य प्रदेश में कमाने खाने गए मजदूरों के लिए भोजन एवं आवश्यक सामग्री तथा चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था कर रही है, कर्मचारी संघ, बैंक अधिकारी/कर्मचारी एवं दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी द्वारा अपनी ओर से छोटी सी राशि आर्थिक सहायता के रुप में दी गई। कोरोना वायरस से निपटने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे बचाव के सम्बन्ध में की गई व्यवस्था पर कर्मचारी संघ ने प्रसन्नता जाहिर की है।

You cannot copy content of this page