उज्जवला योजना के हितग्राहियों को डिलीवरी के समय करना होगा भुगतान, खातों में जमा की होगी राशि

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने लाॅकडाउन से गरीब परिवारों को होने वाली कठिनाईयों को ध्यान में रखते हुये अप्रैल से जून की 3 माह की अवधि में अधिकतम 3 गैस सिलेण्डर की संपूर्ण राशि उनके पंजीकृत बैंक खातों में आॅनलाईन जमा की जावेगी। जिससे वे गैस सिलेण्डर प्राप्ति के समय भुगतान कर सके।

जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सक्रिय गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ता के पंजीकृत बैंक खाते में राशि जमा करने की तारीख को 14.2 कि.ग्रा. रिफिल की कीमत जमा की जावेगी।  (5.00कि.ग्रा. उपभोक्ता होने पर 5.00 कि.ग्रा. रिफिल की राशि जमा होगी, ऐसे खातों में 1 माह में अधिकतम 3 रिफिल व 3 माह में 8 रिफिल की राशि जमा होगी)। उपभोक्ता के पंजीकृत मोबाईल नंबर पर एस.एम.एस. के माध्यम से राशि जमा करने की जानकारी भेजी जावेगी। जिससे गैस सिलेण्डर बुकिंग कर डिलीवरी के समय गैस सिलेण्डर की राशि जमा कर सके। उपभोक्ता अपने पंजीकृत मोबाईल नंबर से आॅनलाईन एस.एम.एस./आई.व्ही.आर.एस./मोबाईल एप आदि के माध्यम से गैस सिलेण्डर बुक करा सकेंगे। उपभोक्ता या उसके परिवार में मोबाईल नंबर न होने पर गैस वितरक के काउण्टर में उपलब्ध प्रपत्र-1 भरकर बुकिंग करा सकेंगे। रिफिल लेते समय उपभोक्ता को रिफिल की राशि का भुगतान करना होगा। डीलर द्वारा प्रपत्र-2 एवं कैश मेमों में पावती लेकर उसकी प्रति संभाल कर रखना आवश्यक होगा।
14.2 कि.ग्रा. कनेक्शन के उपभोक्ता रिफिल प्राप्ति के 15 दिनों बाद तथा 5 कि.ग्रा. कनेक्शन वाले उपभोक्ता 7 दिनों बाद पुनः बुकिंग करा सकेंगें किंतु 14.2 कि.ग्रा. उपभोक्ता माह में 1 बार तथा 5 कि.ग्रा. उपभोक्ता माह में अधिकतम 3 बार रिफिल प्राप्त कर सकेगें। उपभोक्ता द्वारा माह में गैस रिफिलिंग प्राप्त न करने पर राशि अगले माह के लिये स्थानांतरित हो जावेगी। किंतु ऐसे माह के गैस रिफिलिंग की पात्रता अगले माह नहीं होगी।
तीन माह की योजना अवधि में अधिकतम 1 बार उपभोक्ता अपना बैंक खाता व मोबाईल नंबर गैस डीलर के पास बदल सकेगें। ग्राहक के लिये आवश्यक है कि, उसका बैंक खाता चालू हो तथा आधार बैंक से जुड़ा हो। ग्राहक को अग्रिम न मिलने पर वह वितरक या हेल्पलाईन नंबर पर सूचित करेगा। बैंक खाते में आधार लिंक न होने पर अपने बैंक शाखा से संपर्क करेगें। सभी ग्राहको को केवल होम डिलीवरी ही प्रदाय की जावेगी।
आवश्यकता होने पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजनांतर्गत जिले के नोडल अधिकारी मोहित बजाज, मोबाईल नं.-77229-77701, अनुज खंडेलवाल, सहायक विक्रय अधिकारी, इंडेन 90981-72775, धनेश्वर कुर्रे, सहायक विक्रय अधिकारी एच.पी.गैस 89595-95125, गौतम झा सहायक विक्रय अधिकारी, भारत गैस मोबाईल नं 95867-87585 से समन्वय कर अन्य विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

You cannot copy content of this page