दुर्ग निगम को मिली सैनिटाइजर स्प्रे मशीन, मेयर ने लिया डेमो, रोज 4 वार्ड होंगे सैनिटाइज्ड

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दुर्ग निगम को नई सैनिटाइजर स्प्रे मशीन मिली है। विधायक अरुण वोरा की मंशा व मेयर धीरज बाकलीवाल के निर्देश पर शहर को पूर्ण रूप से सेनीटाइज करने इस मशीन की खरीदी की गई है। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा खरीदी गई इस मशीन का उपयोग शहर को सैनिटाइज्ड करने में किया जाएगा।

महापौर  धीरज बाकलीवाल ने बताया की 20 लीटर  दवाई की क्षमता  वाले इस मशीन से शहर में प्रतिदिन 4 वार्डों में सैनिटाइजर दवाई के घोल से सुबह 2 और शाम को 2 वार्ड में  छिड़काव किया जा सकेगा । विधायक वोरा के समक्ष पदमनाभपुर में महापौर धीरज बाकलीवाल ने इस स्प्रे मशीन को स्वयं चलाकर देखा। उन्होंने स्प्रेयर मशीन  के सिस्टम की जानकारी ली। उन्होंने कहा नगर निगम द्वारा प्रतिदिन 10 से 12 वार्डों में तीन फायर ब्रिगेड वाहन,  दो निगम का पानी टैंकर से शहर को सेनीटाइज किया जा रहा है।  इस मशीन के आने से हम शहर के अन्य हिस्सों को भी बहुत जल्द कव्हर कर सकेंगे । वार्ड पार्षदों की मांग और सूचना के आधार पर वार्डो को सेनीटाइज करने का कार्य निरंतर जारी है। डेमो के दौरान सभापति राजेश यादव कांग्रेस जिलाध्यक्ष गया पटेल,  पूर्व पार्षद राजेश शर्मा स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता मौजूद थे।