रक्षक ने चौथे दिन जरुरतमंदों को बांटें 500 भोजन पैकेट, निगम सभापति ने मुआयना कर दिए निर्देश

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। व्हाट्सअप ग्रुप रक्षक द्वारा लॉक डाउन में गरीबों को भोजन वितरण के आज चौथे दिन लगभग 500 पैकेट वितरित किए गए!आज नगर निगम दुर्ग के निर्देशन में भोजन वितरण का कार्य किया गया। दुर्ग निगम के सभापति राजेश यादव व ईई मोहन पुरी गोस्वामी भोजन कार्यशाला में आकर जायजा लिया एवं आवश्यक मार्गदर्शन दिए।

सोमवार को ग्रुप की ओर से 5 परिवारों को राशन सामग्री भी दी गई जिसमें 10 किलो चांवल, 5 किलो गेंहू, 2लीटर खाद्य तेल, नमक, हल्दी, मिर्ची, धनिया, चना, मटर, तुवर दाल, चना दाल, मसूर दाल, मूंग दाल, गरम मसाला, शक्कर, चाय पत्ती आदि शामिल हैं।
आज भिलाई की संस्था ने भी ग्रुप से पैकेट ले जाकर जरूरतमंद को भोजन उपलब्ध कराया। वितरण कार्यक्रम में फ़ज़ल भाई, अजय गुप्ता, राजेश सराफ, आनंद बोथरा, गोलू चौहान, असलम, अंसार, संजय, चंद्रदीप, मितानिन लक्ष्मी साहू का सक्रिय योगदान रहा।

You cannot copy content of this page