छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 5 मरीजों में इस गंभीर बीमारी के लक्षण पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 4 रायपुर एम्स में भर्ती हैं जबकि एक-एक मरीज का राजनांदगांव और बिलासपुर में इलाज चल रहा है।
रायपुर (छत्तीसगढ़)। रायपुर के रामनगर में रहने वाले 68 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना का पॉजिटिव केस मिला है। इनका इलाज एम्स में चल रहा है। एम्स के अधीक्षक डॉ. कारन पीपरे ने की इसकी पुष्टि की है। छत्तीसगढ़ से अब कुल मरीजों की संख्या 6 पहुंच गई है। भिलाई के जोन 2 खुर्सीपार क्षेत्र में भी एक मरीज के पाजिटिव्ह मिलने की खबर है। जिसे उपचार के लिए एम्स में दाखिल कराया गया है। अब तक कोरोना पॉजिटिव्ह के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई और राजनांदगांव में मामले मिले हैं।
आज सुबह आई लैब रिपोर्ट में इन मरीजों में कोरोना पॉजिटिव के लक्षण मिले हैं। जबकि दो मरीजों में एक बिलासपुर और रायपुर में देर रात में कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई थी। नए केस में कोरोना पॉजिटिव मरीजों में महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं।