दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर के पटरीपार क्षेत्र में शिक्षा की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने की मांग क्षेत्र के नागरिकों ने विधायक अरुण वोरा से की है। उन्होनें विधायक से अनुरोध किया है कि पटरी पर सिकोला या जवाहर नगर में उत्कृष्ठ उच्चत्तर माध्यमिक 12 तक सहशिक्षा शासकीय विद्यालय की स्थापना हेतु राज्यसरकार को प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र जो विद्यालय है स्तरहीन है और बच्चों को आदर्श या झाड़ूराम विद्यालय दूर पड़ता है। साथ ही नई मंडी कैम्प्स में एक स्तरीय स्टेडियम निर्माण कराया जाय। जहाँ खेल ,स्वीमिंग पुल जैसी सुविधा हो ये क्षेत्र विकास की मूल सुविधा से वंचित है।