
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दहशत के बीच आइपीएल 2020 की शुरुआत 29 मार्च को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होने वाले मैच से प्रस्तावित है। इस बीच कोरोनावायरस के दुनियाभर में बढ़ते खतरे के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) 2020 के मैचों का आयोजन दर्शकों की गैरमौजूदगी में करवाए जाने पर विचार कर रहा है।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने देश में कोरोना वायरस के नए पॉजिटिव केस सामने आने के बाद नई एडवाइजरी जारी करते हुए कूटनीतिक और रोजग़ार की खास श्रेणियों को छोड़कर सभी मौजूदा विदेशी वीसा पर 15 अप्रैल तक के लिए रोक लगा दी है। केंद्रीय खेल मंत्रालय ने बीसीसीआई सहित अन्य राष्ट्रीय महासंघों से कहा है कि कोरोनो वायरस के खतरों के बीच अगर देश में किसी भी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है तो उसे दर्शकों की गैरमौजूदगी में आयोजित करना होगा। सरकार के इस फैसले के बाद अब यह साफ है कि बीसीसीआई अगर आईपीएल का आयोजन करता है, तो उसे इस टूर्नामेंट को दर्शकों के बिना ही आयोजित करना होगा।

