जिला पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का हुआ शपथग्रहण, कहा ग्रामीण विकास को लेकर जाएंगे नई ऊंचाइयों पर

जिला पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथग्रहण सोमवार को दुर्ग के जिला पंचायत स्थित सभाकक्ष में संपन्न हुआ। इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी देवेंद्र यादव एवं उपाध्यक्ष अशोक साहू सहित अन्य सदस्यों ने शपथ ली।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के पश्चात अपने संबोधन में जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव ने कहा कि प्रथम सम्मिलन के अवसर पर हम लोग शपथ ग्रहण के पश्चात एक-दूसरे से रूबरू हुए। हम सबकी प्राथमिकता साथ मिलकर समन्वय के साथ जिले में ग्रामीण विकास को गति देना है। जनप्रतिनिधि के रूप में हम सब लगातार जनता से रूबरू होते हैं। वे हमारे समक्ष अपनी समस्याएं रखते हैं, माँगें रखते हैं। उनकी आंकाक्षाओं को पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है कर्तव्य है। हम जितनी तत्परता से इस कार्य को करेंगे, उतना ही जनता का संतोष हासिल कर सकेंगे। इसके लिए समन्वय बहुत आवश्यक है। हम सब मिलकर जितनी जल्दी लोगों की समस्या हल कर सकें, जनसमस्याओं पर जितनी तेजी से कार्रवाई कर सके। प्राथमिकता तय करते हुए कार्यवाही करें, उतनी ही तेजी से सफलता हमें मिलेगी और जनसंतोष के लिए अपने लक्ष्य को हम सभी हासिल कर सकेंगे। जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर सभी अधिकारियों ने अपना परिचय दिया और अपने कार्यों की संक्षिप्त रूपरेखा की जानकारी भी दी। आभार प्रदर्शन जिला पंचायत के एडीशनल सीईओ केके तिवारी ने किया।