रायपुर, 06 मई 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सुशासन तिहार के अंतर्गत आज अपने दूसरे आकस्मिक निरीक्षण में बेमेतरा जिले के ग्राम सहसपुर का दौरा किया। इस दौरान वे 13वीं-14वीं शताब्दी में निर्मित भगवान शिव और हनुमान के प्राचीन मंदिर के दर्शन करने पहुंचे और प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना की।
ग्राम सहसपुर स्थित यह ऐतिहासिक मंदिर नागर शैली में कवर्धा के फणिनागवंशी राजाओं द्वारा बनवाया गया था। गांव के शांत और सुरम्य वातावरण में स्थित यह मंदिर छत्तीसगढ़ की प्राचीन धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। सोलह स्तंभों पर टिका शिव मंदिर और आठ स्तंभों वाला हनुमान मंदिर आज भी अपनी अलौकिक सुंदरता और स्थापत्य वैभव के लिए प्रसिद्ध हैं।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह मंदिर केवल धार्मिक आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला और संस्कृति का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि इन प्राचीन धरोहरों की सुरक्षा और संवर्धन हमारा दायित्व है।
इस आकस्मिक दौरे के माध्यम से मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के गांवों की ऐतिहासिक और आध्यात्मिक विरासत को छूने का प्रयास किया है, जिससे साफ झलकता है कि शासन की योजनाएं अब जनमानस की आस्था से भी जुड़ रही हैं।
