दुर्ग, 6 मई 2025। नगर निगम दुर्ग द्वारा चलाए जा रहे महापौर महा-सफाई अभियान के तहत, मंगलवार को महापौर श्रीमती सविता सिंह ने शहर के वार्ड 24 स्थित आमदी मंदिर सिंधी कॉलोनी से लेकर ग्रीन चौक तक नालियों की सफाई कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नालियों के ऊपर हुए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए और साफ-सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए संबंधित अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी।
महापौर ने कहा कि नाली की सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई, जिस पर उन्होंने स्वास्थ्य अमले के प्रति अपनी नाराजगी जताई। इसके अलावा, महापौर ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि जिन दुकानों के बाहर नाली के ऊपर टीन शेड और पक्की सिमेंट स्लैप बनाए गए हैं, उनका अतिक्रमण न सिर्फ नाली को जाम करता है बल्कि इससे सफाई और पानी निकासी में भी समस्याएं आती हैं।

महापौर ने दुकानदारों को 24 घंटे का समय देते हुए उनसे स्लैप को तोड़ने और जाली लगाने की चेतावनी दी। अगर दुकानदार अपनी तरफ से कार्रवाई नहीं करते, तो निगम का तोड़ूदस्ता अमला जेसीबी की मदद से नाली के ऊपर बने स्लैप को तोड़ देगा और साइन बोर्डों को भी जब्त किया जाएगा।
महापौर के निरीक्षण के दौरान स्टेशन चौक और ग्रीन चौक के आसपास के कई दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया। इस दौरान विद्युत प्रभारी ज्ञानेश्वर ताम्रकर, वार्ड पार्षद पायल अनूप पाटिल, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा और अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
महापौर ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान अब पूरी तेजी से चलेगा और भविष्य में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा।
