रायपुर, 06 मई 2025। सुशासन तिहार के अंतर्गत योजनाओं की जमीनी स्थिति का निरीक्षण कर रहे मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज बेमेतरा जिले के ग्राम सहसपुर में स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का औचक निरीक्षण किया। बिना पूर्व सूचना के पहुंचे मुख्यमंत्री ने अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया और वहाँ उपचार करा रहे मरीजों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं और अनुभव सुने।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान मितानिन दीदियों से बातचीत की और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षित मातृत्व और नवजात की सेहत के लिए यह जरूरी है कि सभी प्रसव स्वास्थ्य संस्थानों में हों। मितानिनों को गांव-गांव जाकर जागरूकता फैलाने को कहा गया।

गर्मी को देखते हुए उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को दवाइयों और जरूरी उपचार सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आम नागरिकों को समय पर, गुणवत्तापूर्ण उपचार देना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार विस्तार कर रही है और हर स्वास्थ्य केंद्र को और सशक्त बनाया जाएगा।
