दुर्ग, 06 मई 2025। नगर पालिक निगम दुर्ग के आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार कार्रवाई जारी है। अतिक्रमण अधिकारी परमेश्वर कुमार के नेतृत्व में आज पाँचवे दिन निगम ने अपनी कार्रवाई तेज की और पटवा अनाज लाइन, हटरी बाजार सहित अन्य प्रमुख क्षेत्रों में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर और जेसीबी के साथ अभियान चलाया।
इस दौरान दुकानों के सामने टीन शेड, चबूतरे और नाली के ऊपर बने अतिक्रमणों को हटवाया गया। गांधी चौक स्थित राम मंदिर के पास से सब्जी दुकानों के अतिक्रमण को भी हटाया गया। कार्रवाई से पहले दुकानदारों को लाउडस्पीकर के माध्यम से चेतावनी दी गई, जिसके बाद उन्हें समय दिया गया था। जब दुकानदारों ने अपने अतिक्रमण हटाने में असफलता दिखाई, तो निगम ने सामान की जब्ती और बुलडोजर से टीन शेड हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी।

अतिक्रमण अधिकारी परमेश्वर कुमार ने बताया कि निगम की रणनीति के तहत पूरे बाजार क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त बनाने की योजना बनाई गई है और भविष्य में अतिक्रमणों को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि अभियान जारी रहेगा और दोबारा अतिक्रमण होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
