दुर्ग, 06 मई 2025। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, दुर्ग द्वारा 16 मई 2025 (शुक्रवार) को मालवीय नगर चौक स्थित कार्यालय में प्रातः 10:30 बजे से एक विशाल प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप के माध्यम से कुल 173 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
इस प्लेसमेंट कैंप में एस.के.एस. कंन्ट्रक्शन द्वारा 170 पदों और स्पाग्स इंटरप्राइजेस द्वारा 3 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। जिन पदों पर भर्ती की जाएगी, वे इस प्रकार हैं:

- फीटर – 20 पद
- वेल्डर – 30 पद
- गैस कटर – 20 पद
- हेल्पर – 50 पद
- रीगर – 30 पद
- ग्राइन्डर – 10 पद
- मिग वेल्डर – 10 पद
- सेल्स एग्जीक्यूटिव – 3 पद
वेतन: ₹14,000 से ₹25,000 प्रतिमाह तक।
कैसे करें आवेदन:
इच्छुक आवेदक अपने साथ सभी मूल दस्तावेजों की छायाप्रति जैसे –
- शैक्षणिक प्रमाणपत्र
- पहचान पत्र (आधार/मतदाता/पेनकार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/राशन कार्ड)
- रोजगार कार्यालय पंजीयन पत्र
- छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
के साथ कैंप में उपस्थित हो सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए:
- Chhattisgarh Rozgar App
- Facebook पेज: facebook.com/mccdurg
- रोजगार कार्यालय के सूचना पटल पर विजिट करें।
