दुर्ग (छत्तीसगढ़)। दल्लीवार कुर्मी समाज के 25 लोगों ने प्रशासन से आत्मदाह किए जाने की अनुमति मांगी है। उनका कहना है कि उन्हें अंतरजातीय विवाह किए जाने के कारण समाज से अघोषित रुप से वहिष्कृत कर दिया गया है। इसके विपरीत समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र हरमुख शासकीय व अन्य स्थानों में लिखित रुप से इन लोगों का समाज से वहिष्कार न होने की बात कह रहे है।
इस संबंध में समाज के गुलाब देशमुख (चिंगरी) के नेतृत्व में 24 अन्य लोगों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारियों को सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि उन्हें अतरजातीय विवाह किए जाने के कारण समाज के क्रियाकलापों से प्रथक कर दिया गया है। उन्होंने समाज के 22 व 23 फरवरी को प्रस्तावित सम्मेलन में शामिल होने की अनुमति समाज के मुख्य अतिथियों से मांगे जाने की जानकारी भी ज्ञापन में दी है। उन्होंने यह भी संदेह जताया है कि समाज के सम्मेलन में शामिल होने से उन्हें बलपूर्वक रोका जा सकता है। इस प्रकार से उनके साथ समाज के पदाधिकारियों द्वारा अछूत जैसा व्यवहार किया जा रहा है। इस स्थिति से व्यथित सभी 25 लोगों के आत्मदाह की अनुमति प्रशासन से मांगी है।
इन्होंने मांगी है आत्मदाह की अनुमति
चिंगरी के गुलाब देशमुख के नेतृत्व में आत्मदाह की अनुमति के लिए ज्ञापन सौंपेन वालों में प्रेमलता देशमुख (चिंगरी), खिलेश्वर बेलचंदन (खुर्सीपार), धनुष देशमुख (दुर्ग), गीता बेलचंदन (खुर्सीपार), रविकांत देशमुख (दुर्ग), नीलेश देशमुख (बिरेतरा, गुण्डरदेही), लवकुश देशमुख (निकुम), दानेश्वर देशमुख (मोंगरी, गुण्डरदेही), भीम हरदेल (धमतरी), सुशील देशमुख (कोहका), दीपक दिल्लीवार (सुकमा), अजय देशमुख (जंजगिरी), केश देशमुख आलबरस), रविन्द्र देशमुख (रिसाली), अनिल हरमुख (आलबरस), जितेन्द्र देशमुख (मोंगरी), कोमल वर्मा (राजिम), रोशन देशमुख (निकुम), गिरधर देशमुख (देवरी), प्रेम देशमुख (रायपुर), राजेश देशमुख (मालीधोरी), मोहन लाल देशमुख (बालोद), चंचल कोढिया (बलौदा बाजार), योगेश देशमुख (अंजोरा) शामिल है।