बीजापुर में सुशासन तिहार-2025 को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह, समाधान पेटियों में उमड़ रही जनभावनाएं

रायपुर, 08 अप्रैल 2025: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर आयोजित सुशासन तिहार-2025 को लेकर बीजापुर जिले में भारी उत्साह देखा जा रहा है। शासकीय कार्यों में पारदर्शिता और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से आज से प्रदेशभर में सुशासन तिहार का शुभारंभ हुआ है।

बीजापुर जिले में प्रथम चरण के अंतर्गत 8 से 11 अप्रैल तक समाधान पेटियों के माध्यम से जनता से सीधे आवेदन लिए जा रहे हैं। यह प्रक्रिया कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में सभी ग्राम पंचायत कार्यालयों, तहसील, जनपद पंचायत, एसडीएम कार्यालय, कलेक्टर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला पंचायत, नगरपालिका, एवं नगर पंचायतों में जारी है।

इस आयोजन की निगरानी हेतु अपर कलेक्टर श्री भूपेन्द्र अग्रवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही जिले के सभी अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोग समाधान पेटी में अपनी समस्याएं दर्ज कर रहे हैं, जिससे सरकार तक सीधे उनकी आवाज पहुँच रही है।

आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने हेतु जिला प्रशासन ने कर्मचारियों को सहयोगी के रूप में नियुक्त किया है ताकि आमजन को आवेदन भरने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

कलेक्टर ने प्रत्येक पंचायत में अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करने, आवेदनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, एवं दूरस्थ क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए हैं।

सुशासन तिहार-2025 जिले के लिए जनसंवाद का एक प्रभावशाली माध्यम बनता जा रहा है, जिससे जनता और शासन के बीच विश्वास और सार्थक संवाद स्थापित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *