रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल 2025 (सोमवार) को राज्य के सभी शासकीय कार्यालयों और संस्थाओं में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। यह आदेश भारत सरकार के निर्देशों के अनुरूप जारी किया गया है।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार, यह अवकाश राजपत्रित अवकाश की श्रेणी में शामिल किया गया है, जिससे सभी शासकीय विभाग, स्कूल-कॉलेज, बैंक और अन्य संस्थान बंद रहेंगे। अंबेडकर जयंती के दिन हर वर्ष समता, सामाजिक न्याय और समान अधिकारों की भावना को सम्मान देने हेतु देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

छत्तीसगढ़ शासन का यह निर्णय प्रदेश में सामाजिक समरसता और डॉ. अंबेडकर के विचारों के प्रति सम्मान को दर्शाता है।
