दुर्ग, 13 अप्रैल। भीषण गर्मी को देखते हुए सत्य साईं सेवा समिति द्वारा नगर पालिक निगम दुर्ग क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड के पास राहगीरों के लिए प्याऊघर की स्थापना की गई है। इस प्याऊघर का शुभारंभ महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने एमआईसी सदस्य श्रीमती हर्षिका संभव जैन और समिति के अन्य सदस्यों के साथ किया।
महापौर ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में प्याऊघर आम लोगों के लिए राहत का काम करता है। उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी की प्रशंसा की और कहा कि सामाजिक कार्यों में ऐसे सहयोग की आज विशेष आवश्यकता है।

इस अवसर पर महापौर ने नागरिकों से अपने घर की छतों, आंगनों और दीवारों पर पक्षियों के लिए पानी से भरे सकोरे रखने की विशेष अपील की। उन्होंने कहा कि गर्मी से इंसान ही नहीं, पक्षी भी परेशान होते हैं, और उन्हें भी जल की जरूरत होती है।
इस आयोजन में सत्य साईं सेवा समिति दुर्ग के बीपी पांडे, आर.के. तिवारी, दिलीप ठाकुर, सुंदर बंसल, श्रीनिवास राव, सौरव पांडे, राजेंद्र साहू, मीना पांडे, मीरा राजपूत समेत अनेक सेवाभावी सदस्य उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि सत्य साईं सेवा समिति द्वारा पिछले 30 वर्षों से प्याऊ सेवा लगातार की जा रही है, जिससे हजारों राहगीरों को लाभ मिला है। समिति को जिला चिकित्सालय व सेंट्रल जेल द्वारा उनके सेवाभाव के लिए सम्मानित भी किया जा चुका है।
महापौर ने सत्य साईं बाबा के चित्र पर पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया और खुद राहगीरों को शीतल जल प्रदान किया। नगर निगम की योजना के अनुसार जरूरत पड़ने पर शहर के अन्य प्रमुख स्थानों पर भी प्याऊघर खोले जाएंगे।
