छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यालय पहुंची ED की टीम, सियासी घमासान तेज

कांग्रेस भवन में ED की कार्रवाई

मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने रायपुर में कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन पहुंचकर एक समन जारी किया। यह समन सुकमा-कोंटा में बने कांग्रेस कार्यालय के निर्माण से जुड़ी वित्तीय जानकारी को लेकर था। ईडी ने 2018 से 2023 के बीच इस भवन के निर्माण में खर्च हुई राशि और उसके स्रोत की जानकारी मांगी है।

ईडी अधिकारियों ने कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गैंदु से बातचीत की और समन सौंपकर लौट गए। दोपहर 1 से 2 बजे के बीच ईडी टीम ने सुरक्षा बलों के साथ कांग्रेस कार्यालय में दबिश दी।

कांग्रेस और बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप

ईडी की कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान तेज हो गया। कांग्रेस नेताओं ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया। छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने सवाल उठाया कि बीजेपी का प्रदेश कार्यालय डेढ़ सौ करोड़ में बना, क्या ईडी उसकी भी जांच करेगी?

डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष में तीखी बहस

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि ईडी बिना सबूत कांग्रेस नेताओं को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में इस तरह की कार्रवाई निंदनीय है

इस पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जवाबी हमला करते हुए कहा,
“जितना नोट छापा है, उसके विरुद्ध ये छापा है।”
उन्होंने कहा कि शराब घोटाले में ईडी का छापा भ्रष्टाचार से जुड़े पैसों पर पड़ा है और कानून सबके लिए समान है

ईडी ने कांग्रेस नेताओं को किया तलब

ईडी ने 27 फरवरी को कांग्रेस पदाधिकारियों को पूछताछ के लिए रायपुर स्थित ईडी कार्यालय में बुलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *